चंदौली, मई 7 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के दरियापार-घरचित माइनर के किनारे बनी सड़क जर्जर हो चुकी है। माइनर से रतनपुरा से चतुर्भुजपुर तक जाने वाले इस मार्ग पर गिट्टियां उखड़ गई है। आवागमन के दौरान राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे है। शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अनजान बने हुए है। ग्रामीणो का कहना है कि बरसात के दिनों और ज्यादा परेशानी बढ़ जाती है। ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत की मांग उठाई है। दरियापुर-घरचित माइनर किनारे बथावर से चतुर्भुजपुर वाया घरचित होते हुए पक्की सड़क का निर्माण किया गया है। इस सड़क पर दर्जनो गांवो के लोगो सहित बाहरी लोगों का आना जाना लगा रहता है। इसके साथ ही यह सड़क चन्दौली से सैदपुर मार्ग को भी जोड़ता है। जिम्मेदारों की उदासनीता से यह सड़क चन्दौली सैदपुर मार्ग से चतुर्भुजपुर तक क्षतिग्रस्त हो चुकी है। गिट्टिया उखड़कर किनारे लग ...