गोपालगंज, अगस्त 19 -- कुचायकोट, एक संवाददाता। प्रखंड के रतनपुरा गांव में मंगलवार को 39 वर्ष पुरानी झूला झूलाने की परंपरा निभाने के लिए बड़ी संख्या में कृष्ण भक्त पहुंचे। मंदिर परिसर में भगवान लड्डू गोपाल की मूर्ति को भक्तिमय गीत-संगीत के बीच झूले पर विराजमान किया गया। पूरा क्षेत्र वैदिक मंत्रोच्चार, पूजा-पाठ और जयकारों से गुंजायमान हो उठा। गांव के निवासी एवं प्रखंड प्रमुख बबली सिंह तथा उनके प्रतिनिधि अखिलेश सिंह ने बताया कि रतनपुरा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और बाजार स्थित हनुमान मंदिर में बीते 39 वर्षों से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन होता आ रहा है। इस बार पूजा समिति के अध्यक्ष की जिम्मेदारी रमंजय सिंह और संजय सिंह को दी गई है। शाम में भक्ति जागरण में अजीत हलचल, अरविंद अभियंता और रमाशंकर यादव ने अपनी प्रस्तुति दीं। इसक बाद रामलीला का भी आय...