मऊ, जुलाई 8 -- पहसा। रतनपुरा 33/ 11 विद्युत उपकेंद्र के परिसर में लगाया गया 400 केवीए का ट्रांसफार्मर सोमवार की सुबह जल गया। इसके बाद संबंधित क्षेत्रों की बिजली गुल हो गई। विभागीय कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर की लगभग चार घंटे मरम्मत की। लेकिन वह आपूर्ति देने के काम नहीं आ सका। इस दौरान उपखंड अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने विभागीय अधिकारियों को सूचित करके दूसरा ट्रांसफार्मर लगाए जाने की कवायद में जुटे रहे। सोमवार की रात्रि तक सेंट्रल बैंक के पूर्वी छोर तथा रतनपुरा ठैचा मार्ग के पानी टंकी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति नहीं मिलने से उपभोक्ताओं को काफी सांसत झेलनी पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...