मधेपुरा, जुलाई 29 -- मुरलीगंज,। प्रखंड क्षेत्र के रतनपट्टी वार्ड एक से होकर गुजरने वाली पक्की सड़क की स्थिति वर्षों से जर्जर है। बीती रात हुई बारिश के बाद सड़क में जगह-जगह बने गड्ढे में जल जमाव से आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है। वाहन चालक सड़कों पर बहुत कठिनाई से हिचकोले खाते हुए वाहन ले जाने को मजबूर है। यह सड़क प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों को जिला मुख्यालय एनएच 107 मुरलीगंज मधेपुरा मुख्य मार्ग सहित एसएच 91 मुरलीगंज बिहारीगंज मुख्यमार्ग को जोड़ने का एकमात्र शॉर्टकट बायपास रास्ता है। यह सड़क एनएच 107 मुरलीगंज मधेपुरा मुख्य मार्ग को मीरगंज में और एसएच 91 मुरलीगंज बिहारीगंज रोड को जिलेबिया मोड़ के समीप जोड़ती है। यह स्थिति पिछले करीब एक वर्षों से है। आए दिन हो रही बरसात के कारण गड्ढे में जल जमाव खतरनाक साबित हो गई है। मुख्...