बुलंदशहर, अक्टूबर 1 -- शारदीय नवरात्र की अष्टमी को नगर में मां महाकाली की शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई। शोभायात्रा में दर्जनों झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। महाकाली दुष्टों का संहार कर रही थी जिसको देख भक्त मंत्रमुग्ध हो गए। मंगलवार देर शाम श्री महाकाली की शोभायात्रा प्राचीन दुर्गा मंदिर से प्रारंभ हुई। शुभारंभ अशोक कसाना ने महामाई की आरती कर किया। शोभायात्रा मंदिर से शुरू होकर शिवाला मंदिर, हनुमान मंदिर, ठाकुर द्वारा मंदिर, बस स्टैंड रोड, थाना रोड़ होते हुए। दुर्गा मंदिर पर समाप्त हुई। शोभायात्रा में माता महाकाली के साथ बाल स्वरूप काली और श्मशानवासिनी के स्वरूपों के दर्शन करने भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। शोभायात्रा का दर्जनों स्थानों पर भव्य स्वागत हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...