नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- जनता से जुड़ा एक नाम, सेवा से जुड़ी एक पहचान लौरिया की धरती ने हमेशा उन लोगों को सम्मान दिया है जो जनता के बीच से उठे और जनहित की बात की। इसी धरती से निकले हैं रण कौशल प्रताप सिंह उर्फ़ गुड्डू पटेल, जो अपने सामाजिक कार्यों और जमीनी जुड़ाव के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने राजनीति को सत्ता का माध्यम नहीं, बल्कि सेवा का जरिया बनाया है। गुड्डू पटेल का मानना है कि "सच्चा विकास वही है, जो समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचे।शिक्षा, संस्कार और समाज के प्रति समर्पण रण कौशल प्रताप सिंह गुड्डू पटेल ने केमेस्ट्री से स्नातक की शिक्षा पूरी करने के बाद युवाओं और किसानों के बीच सक्रिय भूमिका निभाई।वे समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मुद्दों पर लगातार काम करते रहे हैं। लौरिया के गांव-गांव में उनकी पहुंच और सहज व्यवहार ने उन्हें ...