नई दिल्ली, मई 15 -- बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के फैंस उनकी आनेवाली फिल्म डॉन 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इस फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट आया है। इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ एक्टर विक्रांत मैसी नजर आएंगे। रणवीर सिंह की इस फिल्म की शूटिंग इसी साल सितंबर में शुरू हो सकती है। रणवीर और विक्रांत लुटेरा और दिल धड़कने दो जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं। कब शुरू होगी डॉन 3 की शूटिंग? न्यूज 18 की रिपोर्ट्स के मुताबिक, "फरहान 120 बाहदुर की शूटिंग के फाइनल फेज में हैं। रणवीर ने भी धुरंधर के मेजर हिस्सों की शूटिंग खत्म कर ली है। तो वो अब डॉन 3 की शूटिंग के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना चाहते हैं। फिल्म का पहला शेड्यूल इसी साल सितंबर में शूट होगा। रणवीर और विक्रांत दोनों इस फिल्म का हिस्सा होंगे।"फीमेल लीड का नाम अभी नहीं है कंफर्म फिल्म के म...