नई दिल्ली, मई 7 -- बॉलीवुड एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अपने शानदार किरदारों के लिए जाने जाते हैं। एक्टिंग के अलावा अब वह बतौर प्रोड्यूसर भी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हो चुके हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं नवाज़ुद्दीन एक उम्दा एक्टिंग कोच भी रह चुके हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि उन्होंने रणवीर सिंह को उनकी डेब्यू फिल्म बैंड बाजा बारात के लिए ट्रेन किया था। वही फिल्म जिसने रणवीर को रातोंरात स्टार बना दिया था।रणवीर सिंह को नवाज ने दी ट्रेनिंग पिंकविला को दिए इंटरव्यू में नवाज़ुद्दीन ने अपने करियर और इंडस्ट्री में बिताए अनुभवों के बारे में बात की। इसी दौरान उन्होंने बताया कि किस तरह से वह थिएटर और वर्कशॉप्स के जरिए नए एक्टर्स को तैयार किया करते थे। नवाज ने कहा, "मैंने रणवीर को बैंड बाजा बारात के लिए कुछ वक्त तक ट्रेन किया...