नई दिल्ली, जुलाई 15 -- फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'डॉन 3' का इंतजार पूरा देश कर रहा है। इस फिल्म में रणवीर सिंह डॉन बने नजर आने वाले हैं। वहीं विक्रांत मैसी को लेकर खबर थी कि वो सबसे बड़े विलेन के किरदार में नजर आएंगे। लेकिन अब इस फिल्म को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्रांत ने खुद को इस प्रोजेक्ट्स बाहर कर लिया है। मतलब अब वो फरहान अख्तर की डॉन 3 का हिस्सा नहीं होंगे।विक्रांत ने छोड़ी फिल्म फरहान अख्तर की फिल्म में विक्रांत के स्मार्ट, चालाक स्कैमर का किरदार निभाने वाले थे। इस किरदार के लिए उन्हें मुश्किल ट्रेनिंग से गुजरना था, जो वो करने वाले थे। लेकिन अब एक्टर ने ये फिल्म छोड़ दी है। सूत्रों के मुताबिक, विक्रांत को अपने किरदार में गहराई की कमी महसूस हुई। एक्टर के मुताबिक ये किरदार उनके हिसाब से उतना ग...