नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली धुरंधर के लिए खबरों में बने हुए हैं। पिछले दिनों फिल्म की पहली झलक सामने आई थी जिसे देखने के बाद फैंस इस धुरंधर को थिएटर में देखने का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में अब तक की सबसे बेहतरीन कास्ट नजर आने वाली है। कई बड़े एक्टर्स शानदार किरदारों में दिखेंगे। अब इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ये खबर फिल्म के इंतजार में बैठे लोगों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होने वाली है।दो पार्ट्स में बन रही है फिल्म धुरंधर? रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म धुरंधर के दो पार्ट्स में रिलीज होगी। पहला पार्ट अगले महीने 5 दिसंबर को रिलीज हो रहा है। बताया जा रहा है कि फिल्म ऐसे मोड़ पर खत्म होगी कि ऑडियंस को दूसरे पार्ट की जानकरी मिल जाए। दूसरा पार्ट साला 2026 में दस्तक दे सकता है। बॉली...