नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- आदित्य धर की फिल्म धुरंधर का ट्रेलर पाकिस्तान तक चर्चा में है। अब कॉन्टेंट क्रिएटर ध्रुव राठी ने इस पर कमेंट किया है। ध्रुव का कहना है कि आदित्य धर ने युवा पीढ़ी के दिमाग में जहर भरने की कोशिश की है। साथ ही सेंसर बोर्ड से अपील की है कि उन्हें देखना चाहिए कि किस करना ज्यादा बुरा है या इस तरह की हिंसा। ध्रुव ने लिखा है कि ट्रेलर ऐसा है जैसे आईएसआईएस को सिर कलम करते देख रहे हैं।टॉर्चर का महिमामंडन ध्रुव राठी ने अपने ट्विटर पर लिखा है, 'आदित्य धर ने बॉलीवुड में नीचता की हद पार कर दी है। उनकी लेटेस्ट फिल्म के ट्रेलर में इतनी हिंसा, खून-खराबा और टॉर्चर दिखाया गया है, ये ISIS की सिर कलम करने वाली क्रूरता देखने जैसा है और इसे एंटरटेनमेंट कहा जा रहा है। पैसे के लिए उनका लालच इस हद तक पहुंच गया है कि वह जानबूझकर यंग जनरेशन क...