नई दिल्ली, जनवरी 1 -- साल 2025 में रणवीर सिंह की धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया। फिल्म ने बहुत सी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े। ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 1,100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। अब नए साल पर इस फिल्म को नए अंदाज में रिलीज किया गया है। नए साल पर फिल्म का रिवाइज्ड वर्जन रिलीज किया गया है। इस वर्जन में कुछ बदलाव किए गए हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।फिल्म का नया वर्जन रिलीज बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 31 दिसंबर, 2025 को देशभर के सिनेमाघरों को फिल्म डिस्ट्रब्यूटर्स की तरफ से कहा गया कि उन्हें फिल्म के डिजिटल सिनेमा पैकेज को रिप्लेस करना होगा। दरअसल, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा फिल्म में कुछ बदलाव बताए गए। उन्हीं बदलाव को ध्यान में रखते हुए फिल्म का नया वर्जन रिलीज किया गया है। यह भी पढ़ें- कार्तिक आर्यन की...