नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- फरहान अख्तर एक्टर रणवीर सिंह के साथ डॉन 3 बना रहे हैं। पिछले कुछ समय से ये फिल्म चर्चाओं में बनी हुई है। खबर सामने आई थी कि डॉन 3 बंद हो गई है। लेकिन ये फिल्म बन रही है। और ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो डॉन 3 में ओरिजिनलडी डॉन अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के कैमियो की खबर सामने आ रही है। हालांकि, अभी इस खबर को लेकर कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है। लेकिन तीन डॉन को एक साथ देखना ऑडियंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। पिछले कुछ समय से लगातार ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि डॉन 3 में एक क्रॉसओवर प्लान हो सकता है। रिपोर्ट्स का दावा है कि फरहान अख्तर ने फिल्म की शुरुआती स्टोरीलाइन पर काम करते हुए लेजेंडरी पासिंग द लीगेसी वाला कॉन्सेप्ट भी सोचा था, जिसमें अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के साथ रणवीर सिंह एक ही फ्रेम में दिखें। हालांक...