नई दिल्ली, जुलाई 7 -- फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बन रही रणवीर सिंह स्टारर फिल्म डॉन 3 चर्चित फिल्मों में से एक है। अगस्त 2023 में एक वीडियो के साथ डॉन 3 का ऐलान हुआ था। लेकिन तब से लेकर अब तक इस फिल्म की शूटिंग लगातार किसी ना किसी वजह टलती रही है। लेकिन अब एक नई खबर सामने आ रही है। ये खबर रणवीर के फैंस को खुश कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग जनवरी 2026 से शुरू हो सकती है और इसे दिसंबर 2026 में थिएटर में रिलीज करने की प्लानिंग चल रही है। साथ ही बताया जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा भी डॉन में वापसी करने वाली हैं।प्रियंका चोपड़ा की वापसी डॉन 3 के लिए पहले कियारा आडवाणी को फीमेल लीड के तौर पर कास्ट किया गया था, लेकिन एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की वजह उनके इस प्रोजेक्ट से बाहर होने की खबर सामने आई थी। अब खबरें हैं कि प्रियंका चोपड़...