नई दिल्ली, जुलाई 13 -- रणवीर सिंह और बॉबी देओल इंडस्ट्री के खास एक्टर्स हैं। पिछले कुछ सालों में दोनों ने खुद को साबित किया है और ऑडियंस को अपने फिल्म, वेब सीरीज से एंटरटेन किया। रणवीर की पिछली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने को ऑडियंस से जबरदस्त रिएक्शन मिला था। इस रोमांटिक ड्रामा के बाद एक्टर अब एक्शन फिल्म धुरंधर से वापसी कर रहे हैं। वहीं बॉबी देओल का कमबैक उनके लिए जबरदस्त साबित हुआ, एनिमल और आश्रम जैसे प्रोजेक्ट्स से उन्होंने नई पहचान बनाई। अब ताजा खबरों की मानें तो मेकर्स इन दोनों एक्टर्स को लेकर फिल्म बना रहे हैं।रणवीर और बॉबी की फिल्म हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर सिंह और बॉबी देओल एक मेगा प्रोजेक्ट के लिए साथ आ रहे हैं। इस फिल्म के लिए दोनों फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से गुजरने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, "रणवीर...