नई दिल्ली, जुलाई 12 -- बॉलीवुड फिल्ममेकर कबीर खान में अपने फिलमी करियर में बजरंगी भाईजान, एक था टाइगर और चंदू चैंपियन जैसी शानदार फिल्में दी हैं। सलमान खान के साथ उनकी जोड़ी को पसंद किया गया। लेकिन एक ऐसी भी फिल्म बनी जिसने उन्हें बतौर डायरेक्टर तोड़ दिया। हाल में उनकी पत्नी और टीवी होस्ट एक्ट्रेस मिनी माथुर ने रणवीर सिंह की फिल्म 83 के फेल होने पर करते हुए उस समय को याद किया। ये फिल्म 1983 के क्रिकेट वर्ल्डकप पर बेस्ड थी। फिल्म में रणवीर सिंह ने कपिल देव का किरदार निभाया था।कोविड-19 की वजह से बंद थे थिएटर मिनी माथुर ने हाल में विकी लालवानी को दिए इंटरव्यू में बताया कि फिल्म 83 कबीर खान के दिल का टुकड़ा थी। उन्होंने कहा, "अगर कोई फिल्म है जिसमें उन्होंने (कबीर खान) अपना पूरा दिल और हुनर डाल दिया था, तो वो 83 थी। उनके हिसाब से वो फिल्म परफेक्...