लखनऊ, फरवरी 14 -- सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना व एक युवती द्वारा यूट्यूब कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों के संदर्भ में की गई अश्लील टिप्पणी को लेकर दाखिल अर्जी पर विशेष सीजेएम कुंवर मित्रेश सिंह कुशावाहा ने गोमतीनगर थाने से 25 फरवरी तक रिपोर्ट तलब की है। कोर्ट में अर्जी आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने दाखिल की है। अदालत में दी गई अर्जी में अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि आरोपितों ने कार्यक्रम के दौरान जिस प्रकार से अभिभावकों के संदर्भ में अत्यंत आपत्तिजनक और घिनौनी टिप्पणियां की हैं। वे किसी भी प्रकार से उचित नहीं हैं तथा आरोपितों ने जानबूझकर टीवी चैनल में एक कार्यक्रम के दौरान सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसी टिप्पणी की। उन्होंने कहा है कि आरोपितों की करतूत संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति के अधिकार के...