नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- रणवीर इलाहबादिया लाइफ का काफी खराब फेज देख चुके हैं। समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में हुई कॉन्ट्रोवर्सी का रणवीर पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ा। अब रणवीर ने बताया है कि साल 2024 में ही शामक डावर ने उनसे कहा था कि काफी नजर लगी है। अमृता राव ने भी एक घटना बताई जब शामक ने उनसे कहा था कि वह नजर की शिकार हैं।शामक कर चुके थे भविष्यवाणी रणवीर इलाहबादिया अमृता राव से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि शामक डावर 2024 में उनके डाउनफॉल की भविष्यवाणी कर चुके थे। रणवीर बोले, 'शामक डावर ने एक बार मुझसे कहा था। उन्होंने मुझे देखा और बोले, तुम्हारे इर्द-गिर्द बहुत नजर है... मैं उनसे पहली बार मिला था। उन्होंने मुझे बहुत ध्यान से देखा और बहुत दया के साथ बोले थे। वो मेरी जिंदगी का बहुत अच्छा फेज था तो मैंने उनसे पूछा, आप मुझे इतनी...