नई दिल्ली, फरवरी 15 -- यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की विवादित टिप्पणी को लेकर खड़ा हुआ विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस मामले में पूर्व WWE पहलवान सौरव गुर्जर ने रणवीर को खुली चेतावनी दे डाली है। दरअसल, हाल में 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' शो में यूट्यूबर ने एक कंटेस्टेंट से आपत्तिजनक सवाल पूछ लिया था, जिससे बाद ये विवाद देश के लिए बड़ा मुद्दा बन गया। शो के मेकर्स और एपिसोड के लिए शामिल हुए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग उठ रही है। इस मामले पहलवान सौरव गुर्जर ने बयान दिया कि अगर वो रणवीर से मिलते हैं, तो उनकी सुरक्षा भी उन्हें बचा नहीं पाएगी। सौरव गुर्जर ने अपने वीडियो में कहा, "जो कुछ भी उसने शो में किया, उसे माफ नहीं किया जा सकता। अगर हम उसके व्यवहार के लिए एक्शन नहीं लेते हैं, तो और भी लोग इसी तरह की बातें कर...