नई दिल्ली, फरवरी 16 -- यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया उर्फ BeerBiceps ने शो इंडियाज़ गॉट लैटेंट पर दिए गए विवादित बयान को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। इस बयान के कारण उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, यहां तक कि उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं। इस बीच, टीवी एक्टर आमिर अली ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर करते हुए यूट्यूबर का बचाव किया और लोगों से अपील की कि वे अपनी एनर्जी जरूरी कामों में लगाए। आमिर अली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "वो मेरे दोस्त नहीं हैं... उन्होंने जो कहा वह बिल्कुल गलत था और नहीं कहना चाहिए था। लेकिन उन्होंने अपनी गलती मानी और माफी मांगी है। अब क्या मार दोगे? देश में इससे भी बड़े मुद्दे हैं, चलो अपनी एनर्जी जरूरी कामों में लगाते हैं।" आमिर अली के अलावा भारती सिंह और गौरव तनेजा ने भी रणवीर और स...