नई दिल्ली, अगस्त 7 -- यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया कुछ समय पहले इंडियाज गॉट लेटेंट शो में अपने एक स्टेटमेंट को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी में फंस गए थे। इसके बाद उनके शो को बैन करने की भी खूब मांग हुई थी। कई सेलेब्स ने यह भी दावा किया था कि उन्हें रणवीर के शो का इन्विटेशन आया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। रणवीर ने अब इस पर अपनी बात रखी है और कहा कि उन्होंने कभी उन सेलेब्स को बुलाया ही नहीं।क्या बोले रणवीर रणवीर ने मिशन इंडिया शो पर कहा कि वह काफी निराश हुए और उन्हें गुस्सा भी आया जब उन्होंने कुछ सेलेब्स के ये स्टेटमेंट सुने। वह बोले, 'सच तो यह है कि उन्हें इन्विटेशन ही नहीं दिया था शो का। मुझे वो सब सुनकर काफी गुस्सा आया। लेकिन मुझे एहसास हुआ कि मैं जिस मुश्किल में था, वह मेरे अपने कर्मों का नतीजा थी।'पास्ट नहीं बदल सकता रणवीर ने आगे कहा, 'मैं प...