बोकारो, मई 9 -- कसमार। कसमार प्रखंड के खैराचातर स्थित रणविजय मेमोरियल संस्कार पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को ट्राफिक रूल व साइबर क्राइम पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने संबंधित विषयों पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि जागरूकता से ही साइबर क्राइम से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि साइबर क्रिमिनल मोबाइल उपभोक्ताओं को तरह-तरह से ठगी का शिकार बना रहे हैं। इसलिए मोबाइल चलाते वक्त हमेशा सजग व सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कभी भी किसी अंजान लिंक को क्लिक न करें और न किसी अंजान व्यक्ति से चैटिंग करे। किसी भी व्यक्तिगत जानकारी को साझा नहीं करने व किसी भी प्रकार की ओटीपी मांगने पर किसी को भी नहीं देने की सलाह दी। उन्होंने ट्रैफिक रूल पर भी विस्तार से बताया और कहा कि नाबालिक लड़का अथवा लड़की...