नई दिल्ली, जुलाई 6 -- नितेश तिवारी की रामायण में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं। रणबीर के फैंस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं, लेकिन कुछ लोग रणबीर के भगवान राम का किरदार निभाने को लेकर आपत्ति जताई है। लोग ये आपत्ति रणबीर के 15 साल पुराने बयान को लेकर जता रहे हैं। दरअसल, 15 साल पहले रणबीर ने कहा था कि वो बीफ खाते हैं। लोगों का कहना है बीफ खाने वाला इंसान भगवान राम का किरदार कैसे निभा सकता है। इस विवाद के बीच रणबीर कपूर को सिंगर चिन्मयी का सपोर्ट मिला।रणबीर के 15 साल पुराने बयान पर बवाल एक शख्स ने ट्विटर पर रणबीर कपूर की राम के किरदार में और साई पल्लवी की सीता के किरदार में तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- बीफ खाने वाले अब भगवान राम का किरदार निभाएंगे! बॉलीवुड क्या कर रहा है?रणबीर को मिला सिंगर चिन्मयी का साथ सिंगर चिन्मयी ने इस पोस...