नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- कपूर खानदान के खाने के किस्से काफी मशहूर हैं। करीना कपूर और रणबीर फूडी हैं, यह बात भी अक्सर खबरों में आती रहती है। खासतौर पर नॉन-वेज फूड के। शशि कपूर के बेटे और रणबीर-करीना के चाचा कुणाल कपूर ने वेजीटेरियन खाने वालों को कुछ ऐसा कहा कि उनका बयान चर्चा में है। कुणाल का कहना है कि वह शाकाहारी लोगों को हिकारत भरी नजरों से देखते हैं और इसकी वजह भी बताई।वेजीटेरियन्स को कुणाल ने कहा रेसिस्ट पूजा भट्ट के पॉडकास्ट में कुणाल बोले कि वह शाकाहारियों को तिरस्कार भरी नजर से देखते हैं। उन्होंने बताया भी कि ऐसा क्यों है। कुणाल ने कहा, 'मुझे लगता है कि वेजीटेरियन रेसिस्ट होते हैं।' इस पर पूजा भट्ट बोलीं, तो क्या मैं रेसिस्ट हूं? कुणाल बोले, हां आप हैं क्योंकि आपने मुझे नॉन वेजीटेरियन होने से रोका। मेरी टेबल पर, आपको शाकाहारी खाना ...