नई दिल्ली, जुलाई 15 -- रणवीर सिंह और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की जोड़ी ने तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। इस जोड़ी के नाम राम लीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी फिल्में हैं। लेकिन अब ताजा खबरों की मानें कि रणवीर और संजय लीला भंसाली के रिश्ते में दरार आ गई है। इस दरार की वजह डायरेक्ट की लव एंड वॉर नाम की फिल्म है जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल लीड रोल में नजर आने वाले हैं। रणवीर इस फिल्म में लीड रोल निभाना चाहते थे। लेकिन डायरेक्टर ने उन्हें विक्की कौशल का रोल ऑफर किया। इसी बात को दोनों के बीच दरार की खबर है।रणवीर और संजय लीला भंसाली के रिश्ते में दरार सीनियर जर्नलिस्ट सुभाष के झा के मुताबिक रणवीर ने डायरेक्टर क्र सामने उनकी फिल्म लव एंड वॉर में लीड रोल करने की इच्छा जाहिर की थी।लेकिन जब उन्हें दूसरा किरदार ऑफर किया गया था ...