नई दिल्ली, जुलाई 16 -- रामायण प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा के रीसेंट खुलासे ने सबको दंग कर दिया है। उन्होंने बताया कि रामायण के दोनों पार्ट्स बनाने में 4000 करोड़ के करीब रुपये खर्च हो जाएंगे। यह भारत की सबसे महंगी फिल्म होगी और हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों से ज्यादा बजट वाली भी। नमित के बयान के बाद इंटरनेट पर फिल्म को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। कुछ लोगों को लग रहा है कि प्रोड्यूसर ने मूवी को हाइप देने के लिए इतना बड़ा अमाउंट बता दिया। वहीं कई ये भी मान रहे हैं कि रामायण फ्लॉप होगी।असली बजट या हाइप? रामायण के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा हाल ही में प्रखर गुप्ता के पॉडकास्ट में थे। यहां उन्होंने कहा कि पार्ट 1 और 2 बनने में करीब 4000 करोड़ रुपये लग जाएंगे। Reddit यूजर्स ने ये क्लिप साझा करके फिल्म के बजट पर डिसकशन किया है। इतना बजट सुनकर एक...