नई दिल्ली, जुलाई 4 -- रणबीर कपूर की रामायण का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। 03 जुलाई को फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया। फिल्म का फर्स्ट लुक देखकर कई फैंस को रामानंद सागर की रामायण की याद आ गई। फिल्म के फर्स्ट लुक के बाद रामानंद सागर की सीता दीपिका चिखलिया से पूछा गया कि क्या उन्हें फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था? दीपिका ने कहा कि उन्हें फिल्म के लिए अप्रोच नहीं किया गया।क्या रामायण के लिए दीपिका को किया गया था अप्रोच ईटाइम्स टीवी से खास बातचीत के दौरान दीपिका ने कहा उन्हें फिल्म के लिए अप्रोच नहीं किया गया। दीपिका ने कहा, "मुझे फिल्म के लिए कभी अप्रोच नहीं किया गया। मुझे लगता है उन्होंने इस बारे में मुझसे बात करने की जहमत भी नहीं उठाई।"क्या बोलीं दीपिका चिखलिया? दीपिका ने आगे कहा, "एक बार जब मैंने सीता का किरदार निभा लिया, तो मुझे नह...