नई दिल्ली, अगस्त 30 -- फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री इन दिनों अपनी फिल्म द बंगाल फाइल्स को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में इंटरव्यू में रणबीर कपूर की रामायण के बजट पर अपना रिएक्शन दिया है। विवेक अग्निहोत्री ने जैसे ही सुना कि रणबीर कपूर की रामायण का बजट 4000 करोड़ है, वो हैरान रह गए। उन्होंने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि 4000 करोड़ कहां खर्च करेंगे। 4000 करोड़ सुन हैरान हुए विवेक अग्निहोत्री फिल्मीज्ञान से खास बातचीत में उनके उस बयान की बात उठी जहां उन्होंने कहा था कि भक्ति को कमर्शियल प्रोजेक्ट की तरह नहीं बनाना चाहिए। इसी दौरान विवेक अग्निहोत्री को बताया गया कि रामायण का बजट 4000 करोड़ है। विवेक अग्निहोत्री ने बजट सुनकर हैरानी से पूछा, क्या? 4000 करोड़ हिंदी फिल्म का बजट कैसे हो सकता ह...