नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार आने वाले दिनों में कई शानदार फिल्मों में आने वाले हैं। उनके पास हैवान, भूत बंगला जैसी फिल्मों में दिखेंगे। अब ताजा रिपोर्ट की मानें तो एक्टर एक बार फिर अनीस बज्मी की अगली फिल्म में काम करते दिख सकते हैं। दोनों ने पहले सिंह इज किंग, थैंक्यू, और वेलकम जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है। अब ये जोड़ी एक नई फिल्म में साथ दिखेंगे। खास बात ये है कि ये फिल्म डबल रोल पर बेस्ड होगी।डबल रोल में अक्षय कुमार टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक 'अक्षय कुमार अनीस बज्मी की अगली फिल्म में लीड किरदार में काम कर रहे हैं। यह किसी डबल रोल पर आधारित कॉमेडी नहीं होगी, बल्कि एक नई तरह की पारिवारिक कॉमेडी-ड्रामा होगी।' हाल में इसी फिल्म से जुड़ी खबर सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि अनीस बज्मी राम और श्याम नाम की फिल्...