नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं। दोनों की कैमिस्ट्री भी कमाल की है। अब दोनों पैरेंट्स भी हैं और बेटी राहा से बहुत प्यार करते हैं। अब आलिया हाल ही में ट्विंकल खन्ना और काजोल के शो टू मच में नजर आईं। इस दौरान आलिया ने बताया कि डेटिंग से लेकर शादी के बाद तक रणबीर के साथ उनका कैसा बॉन्ड है और बेटी राहा के अना के बाद लाइफ कितनी बदल गई है।ओवरप्रोटेक्टिव पिता होंगे रणबीर आलिया ने रणबीर को ओवरप्रोटेक्टिव पिता बताया। उन्होंने कहा, 'मैं सोच भी नहीं कर सकती कि आज रणबीर और राहा के साथ ऐसा हो रहा है, वह घर में आने वाले किसी भी लड़के को लात मार देंगे।'रणबीर से क्यों की शादी आलिया ने कहा, 'मेरी और रणबीर की नेचुरल फ्रेंडशिप है। हमारा रिलेशनशिप बेस्ट फ्रेंड्स की तरह है। मैंने उनसे शादी इसलिए की क्योंकि ...