नई दिल्ली, मई 13 -- फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री अपने तीखे बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं। अब उनका कहना है कि बॉलीवुड के प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स स्टार्स के नखरों और बढ़ी हुई फीस से परेशान हैं। वे एक्टर्स की पीठ पीछे बुराई करते हैं पर सामने कुछ कहने की हिम्मत नहीं। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में किसी की हिम्मत नहीं कि रणबीर के खिलाफ कुछ बोल सके।खराब एक्टिंग पर ऊंची डिमांड डिजिटल कॉमेंट्री से बातचीत में विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि रणबीर कपूर बहुत पावरफल हैं और इंडस्ट्री में किसी की दम नहीं कि उनको कोई बॉयकॉट करे। विवेक बोलते हैं, 'औकात ही नहीं है इनकी, हिम्मत ही करने की, कर के दिखाएं। मैं आपको चैलेंज करता हूं कि बॉलीवड एक डायरेक्टर या प्रोड्यूसर लाकर दिखा दीजिए जिसने इन स्टार्स की बुराई न की हो। क्या पब्लिक में ये सब बोलने की हिम्...