नई दिल्ली, जुलाई 29 -- नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही रामायण इस समय की सबसे चर्चित फिल्म है। फिल्म में रणबीर कपूर राम, साई पल्लवी सीता और यश रावण के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म फिलहाल पोस्ट-प्रोडक्शन में है। अब इस बीच एक्टर आशुतोष राणा अपने एक नाटक 'हमारे राम' की वजह से खबरों में बने हैं। इस नाटक में एक्टर रावण की भूमिका में नजर आने वाले हैं। लेकिन एक्टर के फैंस उन्हें रणबीर की जगह राम बने देखना चाहते हैं। ऐसे में एक्टर ने अपने किरदार और फैंस की पसंद के बारे में बात की।राम नहीं रावण बने हैं आशुतोष बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में जब फैंस की उस डिमांड पर सवाल पूछा गया कि वो उन्हें भगवान राम के रोल में देखना चाहते थे, तो एक्टर ने ने शानदार जवाब देकर अपने फैंस का दिल जीत लिया। एक्टर ने कहा, जो आपके भाग्य में लिखा है, वो आपको जरूर म...