नई दिल्ली, जुलाई 23 -- रणबीर कपूर, यश और साई पल्लवी की फिल्म 'रामायण' को लेकर लोगों में जबरदस्त एक्साइटमेंट है। हाल ही में इसका पहला लुक सामने आया था जिसमें तीनों की एक झलक देखने को मिली थी। अब इस फिल्म से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है। फिल्म में भगवान राम के भाई भरत का किरदार मराठी एक्टर निभा रहे हैं। उन्होंने खुद कन्फर्म किया है कि वो इस फिल्म का हिस्सा हैं।"ये मौका मेरे लिए किसी वरदान से कम नहीं" मराठी एक्टर अदिनाथ कोठारे ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में कहा, "रामायण सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि हिंदुस्तान की सबसे बड़ी कहानी है। इसका हिस्सा बनना मेरे लिए किसी वरदान से कम नहीं है।" उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें ये रोल मुकेश छाबड़ा ने दिलाया है और नितेश तिवारी ने उन पर भरोसा दिखाया है। अदिनाथ बोले, "मैं मुकेश छाबड़ा सर, नितेश सर और ...