नई दिल्ली, मई 29 -- बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के फैंस उनकी फिल्म रामायण का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे नजर आएंगे। अब सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है कि इस फिल्म में टीवी एक्टर मोहित रैना भी नजर आ सकते हैं। मोहित रैना टीवी में देवों के देव महादेव में भगवान शिव की भूमिका निभाते थे। खबर है कि फिल्म में भी मोहित रैना भगवान शिव की भूमिका निभा सकते हैं।मोहित रैना होंगे रावण का हिस्सा? इंडिया फोर्म्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल  मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है जिसमें ये दावा किया गया है कि टीवी एक्टर मोहित रैना से नितेश तिवारी की रामायण के लिए बातचीत चल रही है। फिल्म में मोहित रैना भगवान शिव का किरदार निभा सकते हैं। हालांकि, इस वायरल खबर पर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।रामायण में नजर आ...