नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपनी फिल्म रामायण के लिए खबरों में बने हुए हैं। नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म के पहले पार्ट की शूटिंग खत्म हो चुकी है। इस फिल्म में रणबीर के अलावा साई पल्लवी, सनी देओल, यश जैसे सुपरस्टार एक्टर्स नजर आने वाले हैं। नितेश तिवारी ने फिल्म के हर पहलू पर बारीकी से काम किया है। अब ताजा खबरों की मानें तो सिर्फ VFX के काम के लिए 300 दिनों का समय तय किया गया है। VFX के लिए 300 दिन पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स अब रामायण के VFX काम कर रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है, "रामायण: भाग 1 की शूटिंग जून 2025 में ही पूरी हो गई थी, और डायरेक्टर नितेश तिवारी ने पहले भाग के लिए एडिटिंग का काम पूरा कर लिया। उन्होंने रन टाइम को तय कर दिया है और रामायण के लिए लाइन-अप तय कर दिया है। VFX का ...