नई दिल्ली, मई 5 -- रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर के डेब्यू को लेकर लंबे समय से खबरें थीं, लेकिन अब उन्होंने एक तस्वीर के साथ फिल्म में काम करने की पुष्टि कर दी है। फैशन वर्ल्ड में पहचान बनाने के बाद अब ऋद्धिमा ने बड़े पर्दे पर कदम रखा है। रिद्धिमा इन दिनों हिमाचल प्रदेश की ठंडी वादियों में अपनी ड्रामा कॉमेडी की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। खास बात ये है कि इस फिल्म में उनके हीरो कपिल शर्मा होंगे। कपिल शर्मा के साथ रिद्धिमा कपूर की फिल्म रिद्धिमा कपूर ने फिल्म के सेट से तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्हें अपनी मां नीतू कपूर के साथ ब्लू ओवर्साइज़्ड डेनिम जैकेट और कैप में देखा जा सकता है। वहीं नीतू कपूर ने ब्लैक ब्लेज़र के ऊपर व्हाइट शर्ट पहनकर अपना क्लासिक स्टाइल दिखाया है। इस तस्वीर में उनके साथ कॉमेडी किंग कपिल शर्मा, उनकी पत्नी गिन्नी चतुरथ...