नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'लव एंड वॉर' की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और विकी कौशल भी नजर आने वाले हैं। ऐसे में रणबीर फिल्म से जुड़ी चीजें डिस्कस करने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के ऑफिस पहुंचे, लेकिन फिल्म के डिस्कशन से पहले पपराजी और रणबीर कपूर की टीम के बीच बहस हो गई। दरअसल, सोमवार के दिन रणबीर, संजय लीला भंसाली के ऑफिस पहुंचे। ऐसे में ऑफिस के बाहर खड़े पपराजी उनकी फोटोज लेने लगे, लेकिन रणबीर की सिक्योरिटी ने पैप्स को पीछे हटाना शुरू कर दिया ताकि वे संजय लीला भंसाली के ऑफिस का गेट बंद कर सकें। ऐसे में पपराजी भड़क गए। पपराजी ने कहा कि उन्हें बुलाया गया है। सामने आए वीडियो में जब सिक्योरिटी पपराजी को पीछे हटाने लगीं तब पपराज ये बोलते हुए सुनाई दिए कि "भाई, बुलाया तो है ...