नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की ऑनस्क्रीन जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं। दोनों कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं। हालांकि, काफी वक्त से दोनों ने साथ में फिल्में नहीं की हैं। कुछ वक्त पहले रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण को एयरपोर्ट पर साथ में स्पॉट किया गया था जिसके बाद फैंस काफी उत्साहित हो गए थे। अब दीपिका और रणबीर की एक फैन ने वीडियो पोस्ट करके फिल्ममेकर्स से दोनों को साथ में कास्ट करने की मांग की है। इस वीडियो को दीपिका ने लाइक भी किया है जिसके बाद फैंस और भी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं।दीपिका और रणबीर को साथ देखना चाहते हैं फैंस सोनालिका पुरी ने अपने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में सोनालिका कहती हैं- "ये मेरी सभी डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स से अपील है कि आप रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण को सा...