नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- फिल्म डायरेक्टर अनीस बज्मी ने अपने करियर में शानदार फिल्मों का डायरेक्शन किया है। उनकी हिट फिल्मों की लिस्ट में सलमान खान के साथ नो एंट्री, अक्षय कुमार के साथ वेलकम जैसी फिल्में शामिल हैं। अब इस बीच खबर है कि अनीस बज्मी एक और बड़ी फिल्म बना रहे हैं जिसके लीड हीरो के लिए इंडस्ट्री के बड़े एक्टर्स रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और कार्तिक आर्यन से बातचीत हो रही है। फिल्म का नाम राम और श्याम बताया जा रहा है। राम और श्याम नहीं होगी रीमेक एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनीस बज्मी इस प्रोजेक्ट पर अगले साल की शुरुआत में काम शुरू कर सकते हैं। फिल्म फिलहाल एडवांस डेवलपमेंट स्टेज में है और कहानी जुड़वां किरदारों पर आधारित बताई जा रही है। हालांकि टाइटल सुनते ही ऑडियंस को दिलीप कुमार की 1967 की क्लासिक राम और श्याम की याद आ सकती है, लेकिन रिपो...