कानपुर, जनवरी 16 -- कानपुर, आलोक शर्मा। टापों की खनक, लहराती अयाल, सधी हुई चाल और रौबदार कद के साथ रणबीर, प्रबल और हिमालय अब सिर्फ पुलिस की पहचान नहीं रहेंगे, बल्कि आम कनपुरिया के लिए भी शान की सवारी बनेंगे। पुलिस और आमजन के बीच समन्वय को मजबूत करने की यह कमिश्नरेट पुलिस की अनूठी पहल है। सरकारी घोड़ों पर शान की सवारी के लिए कनपुरिया भी उत्साहित हैं। सोमवार से इसकी शुरुआत होने जा रही है। कमिश्नरेट पुलिस की घुड़साल में 24 घोड़े हैं। विशेष पर्व और सुरक्षा के मौके पर ही आम जनता इन घोड़ों को घुड़सवार पुलिस के साथ देखती है। सड़कों पर वर्दीवालों को अपनी पीठ पर बिठाकर रौब गांठते हुए चलने वाले घोड़े रणबीर, हिमालय, चेतक और प्रबल अब अब आम जनता के लिए भी उपलब्ध होंगे। कमिश्नरेट पुलिस की पहल के बाद कनपुरियों को भी इनकी सवारी करने का अवसर मिलेगा। संयुक...