रांची, मई 31 -- रांची, संवाददाता। शनिवार का दिन 93.6 प्रतिशत के साथ संत जेवियर्स कॉलेज के टॉपर बने पीयूष के लिए बेहद ही खास रहा। पीयूष ने बताया कि मेहनत का रंग सचमुच बेहद ही शानदार होता है। उन्होंने बताया कि रांची के हॉस्टल में रहकर अपनी इंटर की पढ़ाई पूरी कर रहे थे। इस दौरान अकसर वो घर भी चले जाते थे, जिस कारण कॉलेज में उनकी उपस्थिति भी अच्छी नहीं थी। उन्होंने बताया कि उनके पिता प्रदीप कुमार किराने की दुकान चलाते हैं। अक्सर घर जाने पर पीयूष भी दुकान में जाकर उनकी मदद करता है। पीयूष ने बताया कि वो कभी भी टेंशन लेकर पढ़ाई नहीं करते थे। परीक्षा के दौरान भी पीयूष केवल दो से तीन घंटे तक ही पढ़ाई करते थे। उन्होंने बताया कि वो लगातार ध्यान लगाकर पढ़ाई करते थे। उन्होंने कहा कि सेल्फ स्टडी करना बहुत ही जरूरी है। वो कभी भी टॉपर की तरह पढ़ाई नहीं क...