मुरादाबाद, अगस्त 19 -- मुरादाबाद। अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय उत्पादों पर पचास फीसदी टैरिफ लागू करने के ऐलान से मुरादाबाद के हस्तशिल्प निर्यातक चिंतित हैं क्योंकि, यहां से हस्तशिल्प उत्पादों का सबसे अधिक निर्यात अमेरिका को ही हो रहा है। वहीं, मुरादाबाद समेत कई शहरों से भारतीय हस्तशिल्प उत्पादों का आयात करने वाले अमेरिकी खरीदारों में खलबली मची हुई है क्योंकि, भारी टैरिफ लगने से उत्पाद अमेरिका में बहुत महंगे पड़ेंगे जिसके चलते उनका कारोबार प्रभावित होगा। इन आशंकाओं को देखते हुए अमेरिका के खरीदारों ने टैरिफ लागू हो जाने की स्थिति में भी कारोबार पर ज्यादा असर नहीं पड़ने देने की मंशा के साथ रणनीति बनाना भी शुरू कर दिया है। निर्यातक मो. नाजिम ने बताया कि अमेरिका के कई बड़े खरीदार हमसे माल खरीदकर दुबई तक मंगाने की रणनीति भ...