मुरादाबाद, सितम्बर 24 -- एमआईटी प्रबंधन एवं कंप्यूटर एप्लीकेशंस विभाग ने उद्यमिता विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में आईसीएफएआई बिजनेस स्कूल, गुरुग्राम की शिक्षाविद् डॉ. संगीता शाहाने रहीं। उन्होंने उद्बोधन में उद्यमिता के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही नवाचार, जोखिम लेने की क्षमता तथा रणनीतिक सोच को आज के प्रतिस्पर्धी व्यावसायिक वातावरण में आवश्यक बताया। कार्यक्रम के संयोजक अविनाश सक्सेना रहे। कार्यक्रम का आयोजन विभागाध्यक्ष डॉ. राहुल सिंह व निदेशक प्रो. रोहित गर्ग के सहयोग से हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...