नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- मिस्र के शर्म अल-शेख में गाजा शांति सम्मेलन हो रहा है। इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह कर रहे हैं। विदेश राज्य मंत्री के शामिल होने पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सवाल उठाया है। उन्होंने पूछा है कि क्या यह भारत की रणनीतिक दूरी दर्शाता है या फिर एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक मौका गंवा दिया है दरअसल, इस उच्चस्तरीय सम्मेलन में विश्व के प्रमुख नेता शामिल हो रहे हैं, जिनमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ता अल-सिसी, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेस तथा ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन, तुर्की, कतर और जॉर्डन जैसे देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हैं। सम्मेलन का उद्देश्य गाजा में युद्धविराम की रूपरेखा तैयार करना, मानवीय सहायता का समन्वय स्थापित करन...