आरा, मई 20 -- -बड़हरा प्रखंड के पड़रिया स्टेडियम में 28 मई तक चलेगा डे नाइट मैच कोईलवर, एक संवाददाता। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पटना की देखरेख में रणधीर सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन बड़हरा प्रखंड के पड़रिया स्टेडियम में होगा। कोईलवर प्रखंड के राजापुर निवासी पूर्व विधान पार्षद रणविजय सिंह ने बताया कि अपने पिता की याद में बड़हरा क्रिकेट लीग 2025 का शुभारंभ किया जाएगा। यह टूर्नामेंट 21 से 28 मई तक प्रतिदिन शाम साढ़े तीन बजे से रात आठ बजे तक डे-नाइट खेला जाएगा। बताया कि बड़हरा प्रखंड से तीन टीमें, कोईलवर प्रखंड से तीन टीमें व आरा मुफस्सिल क्षेत्र से दो टीमें भाग लेंगी। उद्घाटन मैच बड़हरा पूर्वी बनाम इलेवन ब्रदर्स के बीच खेला जाएगा। मैन ऑफ सीरीज को नई बाइक और मैन ऑफ ऑफ द मैच को स्पोर्ट्स साइकिल का विशेष पुरस्कार दिया जाएगा। अन्य खिला...