धनबाद, दिसम्बर 29 -- धनबाद। तीन जनवरी को रणधीर वर्मा के 35वें शहादत दिवस पर आयोजित होने वाली श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि के रूप में रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद ढुलू महतो करेंगे। धनबाद विधायक राज सिन्हा और झरिया विधायक रागिनी सिंह भी उपस्थिति रहेंगी। यह जानकारी आयोजन समिति की ओर से आमंत्रण पत्र में दी गई है। तीन जनवरी को सुबह 10 बजे से संगीतमय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। सूफी कबीर गायक पद्मश्री डॉ भारती बंधु भजन प्रस्तुत करेंगे। मौके पर सशत्र पुलिस बल के जवान शहीद को सलामी देंगे। शहीद के पत्नी व पूर्व मंत्री प्रो. रीता वर्मा भी मौजूद रहेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...