प्रयागराज, सितम्बर 23 -- प्रयागराज, संवाददाता। पूर्व जिला पंचायत सदस्य रणधीर सिंह यादव की हत्या के मुख्य आरोपी उदय यादव और विजय यादव को रिमांड पर लेकर पुलिस ने पूछताछ की। अदालत से आरोपियों की सोमवार को एक दिन की रिमांड मिली थी। सूत्रों की मानें तो पुलिस को आरोपियों से कुछ विशेष हासिल नहीं हो पाया। वह जो चाहती कुछ नहीं मिला। इस संबंध में बात करने पर थाना प्रभारी नवाबगंज राघवेंद्र सिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया। जरूरत होने पर दोबारा रिमांड ली जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...