नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों उनकी फिल्म 'जाट' को लेकर चर्चा में है। फिल्म में रणदीप ने निगेटिव रोल प्ले किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रणदीप हुड्डा ने जब साल 2002 में आई फिल्म 'कंपनी' का ट्रेलर देखा तो वह राम गोपाल वर्मा के साथ काम करने के लिए बहुत एक्साइटेड थे। रणदीप हुड्डा ने सोचा कि यह वो डायरेक्टर है जिसके साथ वह काम कर सकते हैं। करीब तीन साल बाद उनका यह सपना पूरा हुआ जब उन्हें साल 2005 में आई मूवी D में RGV के साथ काम करने का मौका मिला। लेकिन D में काम करने से पहले रणदीप हुड्डा को नाना पाटेकर की फिल्म 'अब तक छप्पन' में एक रोल ऑफर हुआ था।रणदीप ने ठुकरा दिया था यह किरदार रणदीप हु्ड्डा ने उन दिनों के बारे में याद करेत हुए एक यूट्यूब चैनल पर बताया, "मेरे थिएटर प्ले के बाद राम गोपाल वर्मा ने मुझे बुलाया...