नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- सलमान खान फिल्म सिकंदर को मिले खराब फीडबैक के बाद अपनी अगली फिल्म से धमाका करने की प्लानिंग कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर किक 2 की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। 2015 में आई किक ऑडियंस को पसंद आई थी। फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस ने लीड रोल निभाया था। अब फिल्म के दूसरे एक्टर रणदीप हुड्डा ने किक के सीक्वल पर अपना रिएक्शन दिया है। रणदीप हुड्डा हाल में अपनी फिल्म जाट को प्रोमोट करने यूट्यूबर शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर पहुंचे थे। इस दौरान जब एक्टर से पूछा गया है कि क्या वो किक 2 का हिस्सा होंगे? इसके जवाब में रणदीप ने कहा, "किक 2 बोल तो रहे हैं कि आ रही है लेकिन पता नहीं कब आएगी। साजिद भाई ही ज्यादा शामिल रहते हैं। उन्होंने बोला था बनाएंगे पर ऐसा कोई इन्टीमेशन मुझे नहीं आया है।मैं उसका हिस्सा हूं भी या वो बन रह...