नोएडा, जून 18 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। नॉलेज पार्क थाने की पुलिस और नोएडा एसटीएफ की टीम ने कुख्यात बदमाश रणदीप भाटी गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनमें एक हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों के बारे में जानकारी जुटा रही है। नॉलेज पार्क थाने की पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया बदमाश सोनू मोमनाथल गांव और वीरेंद्र कपसई गांव बुलंदशहर का रहने वाला है। एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर सोनू ने अपने रिश्तेदार वीरेंद्र के साथ मिलकर मोमनाथल गांव में स्थित हरियाणा के एक व्यक्ति भरत लाल चौबे के भूखंड पर कब्जा कर रखा था। भूखंड खाली करने की एवज में 10 लाख रुपये की मांग की जा रही थी। एसटीएफ द्वारा इस प्रकरण की जांच की गई थी, जिसमें पता चला कि कुख्यात रणदीप भाटी गैंग ने जबरन भूखंड पर...